Audi A6 को जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर Audi AG ने बनाया है। Audi A6 में 1984 cc , 2.0 - litre 4 सिलिंडर इंजन है। Audi A6 , 248 bhp 5000 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 370 Nm @ 4500 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Audi A6 की मैक्स स्पीड 226 kmph है और ये सिर्फ 6.8 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।
Audi A6 में डायरेक्ट इंजेक्शन फ्यूल सप्लाई सिस्टम है। Audi A6 में 7-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Audi A6 एक 5 सीटर कार है और इसमें 73 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है। Audi A6 के फ्रंट और रियर में Five Link सस्पेंशन लगा हुआ है। इसके व्हील्स alloy व्हील्स है और पॉवर स्टीयरिंग के साथ व्हील्स में फ्रंट - बैक डिस्क ब्रेक लगे हुए है।
Audi A6 का व्हीलबेस 2925 mm है और लेंथ 4040 mm , विड्थ 2110 mm और 1458 mm है। Audi A6 में Michelin , MRF और Apollo टायर होते है और इसका फ्रंट टायर 18 इंच और रियर टायर 18 इंच की है। Audi A6 में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम , पावर दूर लॉक्स और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स भी लगे हुए है।
Audi A6 में एंटी - लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम लगा हुआ है। इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी और टायर प्रेशर मॉनिटर भी है। Audi A6 में 2 बटरफ्लाई डोर्स है। Audi A6 में रेन सेंसिंग और अडजस्टेबल हेडलाइट्स भी है। Audi A6 में रियर विंडो डिफॉगर और रियर स्पोइलर के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग रियर व्यू कैमरा भी है।
Audi A6 में 6 एयरबैग है जिसमे ड्राइवर , पैसंजर और फ्रंट साइड एयरबैग है। Audi A6 में टच स्क्रीन डिस्प्ले , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन सिस्टम भी है। Audi A6 में फ्रंट और वक में 3D सराउंड स्पीकर्स लगे हुए है। Audi A6 की एक्स-showroom प्राइस 55 lakhs से शुरू होता है।
1 Comments
Lovely car
ReplyDelete