Kia Carnival

Kia Carnival एक फुल साइज MUV कार है जिसे साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी KIA Motors ने बनाया है। Kia Carnival में 2199 cc CRDi turbo डीजल इंजन है । Kia Carnival, 200@3800 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 440Nm@1750 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Kia Carnival की मैक्स स्पीड 190 kmph है और ये सिर्फ 9.93 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।

Kia Carnival में 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Kia कार्निवाल 5, 7 और 9 सीटर कार है  और इसमें 60 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 14 kmpl का माइलेज देती है। Kia Carnival के फ्रंट में Macpherson Strut  सस्पेंशन और रियर में Multi-link सस्पेंशन लगा हुआ है। Kia Carnival के व्हील्स  एलाय व्हील्स है और फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में भी डिस्क ब्रेक लगा हुआ है।

Kia Carnival का व्हीलबेस 3060 mm है और लेंथ 5115 mm , विड्थ 1985 mm और हाइट 1755 mm है। Kia Carnival में Goodyear और Hankook टायर है और इसका फ्रंट टायर 18 इंच और रियर टायर 18 इंच की है। Kia Carnival में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग है। Kia Carnival में  हिल असिस्ट सिस्टम और आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम है। Kia Carnival में 5 डोर्स है। 

Kia Carnival में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम भी है। Kia Carnival की सीटिंग कैपेसिटी 7,8 और 9 है और इसमें रियर क्रोम गार्निश है। Kia Carnival में आटोमेटिक हेडलाइट्स के साथ ऑटो डिम्मिंग IRVM भी है। Kia Carnival में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम ,ब्रेक असिस्ट  सिस्टम के साथ ड्यूल पावर सुन रूफ है। इसमें 6 एयरबैग, स्मार्ट पूरिफिएर सिस्टम और क्रूज कण्ट्रोल सिस्टम लगे हुए है। 

Kia Carnival में लक्ज़री लेदर और फैब्रिक इंटीरियर है और कम्फर्टेबल वेन्टीलेटेड अडजस्टेबल सीट्स लगे हुए है। Kia Carnival में इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक विथ ऑटो होल्ड  और रियर व्यू पार्किंग कैमरा है। Kia Carnival में पावर डोर लॉक्स विथ स्मार्ट पावर टेल गेट और एंटी थेफ़्ट अलार्म सिस्टम है। Kia Carnival में स्मार्ट कनेक्टिविटी और  म्यूजिक सिस्टम में 4 स्पीकर्स है। Kia Carnival में 8 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम है। Kia Carnival की प्राइस में 25 lakhs है।

Post a Comment

1 Comments