GMC Sierra 1500 एक फुल साइज पिकउप ट्रक है जिसे अमेरिकन ऑटोमोबाइल कंपनी General Motors ने बनाया है। GMC Sierra 1500 में 5.3L V8 Turbocharged गैस इंजन है । GMC Sierra 1500, 355 hp 5600 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 383 lb-ft @ 4100 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। GMC Sierra 1500 की मैक्स स्पीड 140 kmph है और ये सिर्फ 3.5-7.5 sec में 0-60 mph की स्पीड पकड़ सकता है।
GMC Sierra 1500 में आटोमेटिक 10 स्पीड ट्रांसमिशन है। GMC Sierra 1500 एक 6 सीटर कार है और इसमें 71 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 8 kmpl का माइलेज देती है। GMC Sierra 1500 के फ्रंट में Control Arm सस्पेंशन और रियर में Live Axle सस्पेंशन लगा हुआ है। GMC Sierra 1500 के व्हील्स एलाय व्हील्स है और दोनों व्हील्स में ventilated डिस्क ब्रेक लगा हुआ है।
GMC Sierra 1500 का व्हीलबेस 3733 mm है और लेंथ 5893 mm , विड्थ 2057 mm और हाइट 1930 mm है। GMC Sierra 1500 में General Grabber HTS के टायर है और इसका फ्रंट टायर 18 इंच और रियर टायर 18 इंच की है। GMC Sierra 1500 में पावर असिस्टेड इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग है। GMC Sierra 1500 में ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम है। GMC Sierra 1500 की फुल बॉडी कार्बन फाइबर की है और इसमें 4 डोर्स है।
GMC Sierra 1500 में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एंटी थेफ़्ट अलार्म सिस्टम भी है। GMC Sierra 1500 में इंजन इम्मोबिलिज़ेर और पोस्ट collision सेफ्टी सिस्टम भी है। GMC Sierra 1500 में 4-व्हील अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम और क्रूज कण्ट्रोल के साथ रियर व्यू कैमरा भी है। GMC Sierra 1500 में 6 एयरबैग , ड्यूल जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल और चाइल्ड प्रोटेक्शन डोर लॉक्स लगे हुए है।
GMC Sierra 1500 में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है और अड्जस्टेबल वेन्टीलेटेड हीटिड सीट्स है। GMC Sierra 1500 , 900+ kg का payload कैपेसिटी है और 5000+ kg वेट टो कर सकता है। GMC Sierra 1500 स्मार्ट कनेक्टिविटी और म्यूजिक सिस्टम में 6 स्पीकर्स के साथ नेविगेशन सिस्टम भी है। GMC Sierra 1500 में रियर व्यू कैमरा और टैकोमीटर के साथ ट्रिप कंप्यूटर भी है। GMC Sierra 1500 की प्राइस 3 crores से चालू होता है।
1 Comments
Looks powerful
ReplyDelete