Lamborghini Huracan

Lamborghini Huracan को इतालियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर Lamborghini ने बनाया है। Lamborghini Huracan में 5204 cc , V10 multi point injection इंजन है। Lamborghini Huracan 602 bhp @ 8000 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 560 Nm @ 6500 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Lamborghini Huracan का ड्राइव ट्रैन रियर व्हील ड्राइव है और  10 kmpl का माइलेज देती है।  

Lamborghini Huracan की मैक्स स्पीड 320+ kmph है और ये सिर्फ 3.5 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें 7-स्पीड  आटोमेटिक  ट्रांसमिशन है। Lamborghini Huracan  एक 2  सीटर कार है । Lamborghini Huracan के फ्रंट और रियर में Double wishbone विथ magneto rheologic सस्पेंशन लगा हुआ है। Lamborghini Huracan  में 90 लिट्रेस का फ्यूल टैंक कैपेसिटी है।

Lamborghini Huracan का व्हीलबेस 2620 mm है और लेंथ 4505 mm , विड्थ 1925 mm और हाइट 1165 mm है। Lamborghini Huracan में Pirelli के टायर होते है और इसका फ्रंट टायर 20 इंच और रियर टायर भी 20 इंच की है। Lamborghini Huracan की बॉडी फुल कार्बन फाइबर बॉडी है। Lamborghini Huracan के दोनों व्हील्स में वेन्टीलेटेड डिस्क  ब्रेक्स लगा हुआ है। 

Lamborghini Huracan में ब्रेक असिस्ट सिस्टम , एंटी - लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, इलक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी सिस्टम लगा हुआ है। इसमें लेम्बोर्गिनी डायनेमिक स्टीयरिंग है। Lamborghini Huracan में हीटेड इलेक्ट्रिक फोल्ड मिर्रोर्स है और 2 Lambo डोर्स लगे हुए है। Lamborghini Huracan में अडजस्टेबल स्पोर्ट्स बकेट सीट्स है जो बहुत कम्फर्टेबल है। Lamborghini Huracan में एयर क्वालिटी सिस्टम और क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम भी है। 

Lamborghini Huracan में अड्जस्टेबल हेडलाइट्स और स्मोक हेडलैम्प्स और टैकोमीटर के साथ डिजिटल ओडोमीटर लगे हुए है।  Lamborghini Huracan का ग्राउंड क्लीयरेंस 125 mm है। Lamborghini Huracan में 4 एयरबैग, जिसमे ड्राइवर, पैसेंजर और साइड  एयरबैग है। Lamborghini Huracan  में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है।  Lamborghini Huracan  की प्राइस इंडिया में  3 करोड़ से शुरू होता है।

Post a Comment

0 Comments