McLaren GT

McLaren GT एक स्पोर्ट्स कार है जिसे ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी McLaren Automotive ने बनाया है। McLaren GT में 3994 cc,  4.0L  ट्विनटर्बोचार्ज V8 इंजन है । Mclaren GT 612 bhp 7500 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 465 lb-ft @ 5500 - 6500 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Mclaren GT की मैक्स स्पीड 326 kmph है और ये सिर्फ 3.1 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।

Mclaren GT में 7 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Mclaren GT एक 2 सीटर कार है और इसमें 72 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 8.4 kmpl का माइलेज देती है। Mclaren GT के फ्रंट में Double Wishbone सस्पेंशन और रियर में भी Double Wishbone सस्पेंशन लगा हुआ है। Mclaren GT के व्हील्स  एलाय व्हील्स है और फ्रंट व्हील्स में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील्स में भी डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। 

Mclaren GT का व्हीलबेस 2675 mm है और लेंथ 4683 mm , विड्थ 1925 mm और हाइट 1213 mm है। Mclaren GT में Pirelli के टायर है और इसका फ्रंट टायर 20 इंच और रियर टायर 21 इंच की है। Mclaren GT में पावर स्टीयरिंग है। Mclaren GT में व्हीकल इम्मोबिलिसेर और व्हीकल लिफ्टिंग सिस्टम है। Mclaren GT की फुल बॉडी कार्बन फाइबर की है और इसमें 2 डोर्स है। 

Mclaren GT में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एंटी थेफ़्ट अलार्म सिस्टम भी है। Mclaren GT में सेंट्रल लॉकिंग और पावर डोर लॉक्स के साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स भी है। Mclaren GT में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम , इंजन इम्मोबिलिज़ेर और क्रैश सेंसिंग सिस्टम है। इसमें 6 एयरबैग , इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम लगे हुए है। 

Mclaren GT में लेदर इंटीरियर है और हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट्स है। Mclaren GT में 2 जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रिकली अड्जस्टेबल स्टीयरिंग व्हील है। Mclaren GT में स्मार्ट कनेक्टिविटी और McLaren ऑडियो सिस्टम में 4 स्पीकर्स के साथ 7 इंच LCD टचस्क्रीन डिस्प्ले भी है। Mclaren GT में GPS नेविगेशन सिस्टम भी है। Mclaren GT की प्राइस 5 crore से चालू होता है।

Post a Comment

1 Comments