Skoda Octavia को Czech कार मैन्युफैक्चरर Skoda ने बनाया है। Skoda Octavia में 2.0 L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन है। Skoda Octavia , 190 PS @ 4180 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 320 Nm @ 1500 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Skoda Octavia की मैक्स स्पीड 200+ kmph है और ये सिर्फ 8 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।
Skoda Octavia में डायरेक्ट इंजेक्शन फ्यूल सप्लाई सिस्टम है। Skoda Octavia में 7-स्पीड DSG आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Skoda Octavia एक 5 सीटर कार है और इसमें 50 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है। Skoda Octavia के फ्रंट में McPherson सस्पेंशन और रियर में MultiLink सस्पेंशन लगा हुआ है। इसके व्हील्स alloy व्हील्स है और इसमें इलेक्ट्रिक पॉवर स्टीयरिंग के साथ फ्रंट - बैक वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक लगे हुए है।
Skoda Octavia का व्हीलबेस 2680 mm है और लेंथ 4689 mm , विड्थ 1829 mm और हाइट 1469 mm है। Skoda Octavia में Kenda और Godyear के टायर होते है और इसका फ्रंट टायर 18 इंच और रियर टायर 18 इंच की है। Skoda Octavia में सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम , पावर डोर लॉक्स और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स भी लगे हुए है।
Skoda Octavia में एंटी - लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम लगा हुआ है। इसमें व्हीकल स्टेबिलिटी और टायर प्रेशर मॉनिटर भी है। Skoda Octavia में 5 डोर्स है। Skoda Octavia में ऑटो विपर्स और आटोमेटिक हेडलैम्प्स भी है। Skoda Octavia में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स और पार्क असिस्ट भी है।
Skoda Octavia में 8 एयरबैग और क्रूज कण्ट्रोल के साथ पावर बूट ओपन विथ लेग स्लाइड भी है। Skoda Octavia में 10 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट , Skoda कनेक्ट और कीलेस एंट्री सिस्टम भी है। Skoda Octavia में फ्रंट और रियर में पावर एडजस्ट सीट्स और Canton साउंड सिस्टम है। Skoda Octavia की प्राइस 26 lakhs से शुरू होता है।
Specifications
Engine : 2.0 L TSI Turbo
· Power : 190 PS @ 4180 rpm
· Torque : 320 Nm @ 1500 rpm
· Gearbox : 7 Speed DSG
· Drive
Type : FWD
· Boot
Space : 600 L
· Tank
Capacity : 50 L
· Mileage : 15.8 kmpl
· Fuel
Type : Petrol
· Front
Suspension : MacPherson
· Rear
Suspension : MultiLink
· Steering
Type :
Electric
· Front
brake type : Ventilated Disk
· Rear
brake type : Ventilated Disk
· Length : 4689 mm
· Width : 1829 mm
· Height : 1469 mm
· Wheelbase : 2680 mm
· Kerb
Weight : 1459 kg
· Ground
Clearance : 137 mm
· Airbags :
8
1 Comments
amazing
ReplyDelete