Bentley Bentayga एक SUV कार है जिसे ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी Bentley Motors ने बनाया है। Bentley Bentayga में 3956 cc 4.0 - लीटर ट्विन टर्बोचरगेद V8 पेट्रोल इंजन है । Bentley Bentayga 542 bhp @ 6000 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 770 @ 1950 - 4500 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Bentley Bentayga की मैक्स स्पीड 305 kmph है और ये सिर्फ 3.9 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।
Bentley Bentayga में आटोमेटिक 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Bentley Bentayga एक 5 सीटर कार है और इसमें 85 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 24.8 kmpl का माइलेज देती है। Bentley Bentayga के फ्रंट में Four link Double Wishbones सस्पेंशन और रियर में Trapezoidal muliti-Link सस्पेंशन लगा हुआ है। Bentley Bentayga के व्हील्स एलाय व्हील्स है और दोनों टायर्स में वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक लगा हुआ है।
Bentley Bentayga का व्हीलबेस 2995 mm है और लेंथ 5122 mm , विड्थ 2222 mm और हाइट 1742 mm है। Bentley Bentayga में Pirelli और Goodyear के टायर है और इसका फ्रंट टायर 21 इंच और रियर टायर 21 इंच की है। Bentley Bentayga में पावर असिस्टेड इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग है। Bentley Bentayga में ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और हिल असिस्ट कण्ट्रोल सिस्टम है। Bentley Bentayga की फुल बॉडी मस्कुलर एल्युमीनियम की है और इसमें 5 डोर्स है।
Bentley Bentayga में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स सिस्टम भी है। Bentley Bentayga में इंजन इम्मोबिलिज़ेर और कीलेस एंट्री सिस्टम के साथ वौइस् कण्ट्रोल सिस्टम भी है। Bentley Bentayga में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम , ब्रेक असिस्ट सिस्टम है। इसमें 6 एयरबैग , रियर सीटबैटस और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स लगे हुए है।
Bentley Bentayga में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है और वेन्टीलेटेड ड्जस्टेबल सीट्स लगे हुए है। Bentley Bentayga में डिजिटल ओडोमीटर , टैकोमीटर है। Bentley Bentayga स्मार्ट कनेक्टिविटी और रियर म्यूजिक सिस्टम में 20 स्पीकर्स के साथ नेविगेशन सिस्टम भी है। Bentley Bentayga में फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर्स है। Bentley Bentayga की प्राइस 4.1 crores से चालू होता है।
3 Comments
Amazing
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteSahi hai
ReplyDelete