Citroen C5 Aircross एक कॉम्पैक्ट SUV कार है जिसे फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी Citroen ने बनाया है। Citroen C5 Aircross में 1997 cc 2.0 - लीटर DW10FC डीजल इंजन है । Citroen C5 Aircross 174.33@3750rpm का पावर उत्पन्न करता है और 400Nm@2000rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Citroen C5 Aircross की मैक्स स्पीड 211 kmph है और ये सिर्फ 8.6 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।
इसमें आटोमेटिक 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Citroen C5 Aircross एक 5 सीटर कार है और इसमें 52 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 18.6 kmpl का माइलेज देती है। Citroen C5 Aircross के फ्रंट में Macpherson Strut Suspension सस्पेंशन और रियर में Twist Beam Axle सस्पेंशन लगा हुआ है। Citroen C5 Aircross के व्हील्स एलाय व्हील्स है और दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है।
Citroen C5 Aircross का व्हीलबेस 2730 mm है और लेंथ 4500 mm , विड्थ 2099 mm और हाइट 1710 mm है। Citroen C5 Aircross में Pirelli और Michelin टायर है और इसका फ्रंट टायर 18 इंच और रियर टायर 18 इंच की है। Citroen C5 Aircross में पावर असिस्टेड स्टीयरिंग है। Citroen C5 Aircross में ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और हिल असिस्ट कण्ट्रोल सिस्टम है।
Citroen C5 Aircross में 5 डोर्स है। Citroen C5 Aircross में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स सिस्टम भी है। Citroen C5 Aircross में इंजन इम्मोबिलिज़ेर और क्रोम गार्निश के साथ हलोजन हेडलैम्प्स भी है। Citroen C5 Aircross में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम , ब्रेक असिस्ट सिस्टम है। इसमें 6 एयरबैग , सेंट्रल लॉकिंग और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स लगे हुए है।
Citroen C5 Aircross में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है और मल्टीपोईन्ट मस्सगे हीटिड अडजस्टेबल सीट्स लगे हुए है। Citroen C5 Aircross में डिजिटल ओडोमीटर , टैकोमीटर है। Citroen C5 ऐरक्रॉस में टायर प्रेशर मॉनिटर और एंटी थेफ़्ट अलार्म सिस्टम है। Citroen C5 Aircross में स्मार्ट कनेक्टिविटी और इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम में 6 स्पीकर्स है। Citroen C5 Aircross में रियर पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक है। Citroen C5 Aircross की प्राइस इंडिया में 28 lakhs से चालू होता है।
1 Comments
Informative 👌
ReplyDelete