Koenigsegg Gemera एक हाइब्रिड सुपरकार है जिसे स्वीडिश ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर Koenigsegg ने बनाया है। Koenigsegg Gemera में , टाइनी फ्रेंडली जायंट (TFG) ट्विन टर्बो Freevalve 3 - सिलिंडर इंटरनल कंबुसशन इंजन है और इसके इंजन का वजन 70 kg है। Koenigsegg Gemera 600 bhp @ 7500 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 600 @ 2000 - 7000 rpm का टार्क उत्पन्न करता है।
Koenigsegg Gemera की मैक्स स्पीड 400 kmph है और ये सिर्फ 1.9 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें सिंगल स्पीड डायरेक्ट ड्राइव ट्रांसमिशन है। Koenigsegg Gemera एक 4 सीटर कार है और इसमें 75 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है। Koenigsegg Gemera के फ्रंट और रियर में double wishbone सस्पेंशन लगा हुआ है। Koenigsegg Gemera में अडजस्टेबल गैस हाइड्रोलिक शॉक अब्सॉर्बर्स लगे हुए है।
इसके व्हील्स कार्बन फाइबर व्हील्स है और दोनों टायर्स में वेन्टीलेटेड सिरेमिक डिस्क ब्रेक लगा हुआ है और फ्रंट डिस्क का साइज 410 mm और रियर डिस्क का साइज 395 mm है। Koenigsegg Gemera का व्हीलबेस 3000 mm है और लेंथ 4975 mm , विड्थ 1988 mm और हाइट 1295 mm है। Koenigsegg Gemera में मिचेलिन पायलट स्पोर्ट्स 4S टायर है और इसका फ्रंट टायर 21 इंच और रियर टायर 22 इंच की है।
Koenigsegg Gemera में रैक एंड पिनियन इलेक्ट्रिक पावर असिस्टेड एक्टिव रियर व्हील स्टीयरिंग है। Koenigsegg Gemera में तीन ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम है - वेट , नॉर्मल और ट्रैक है। Koenigsegg Gemera की फुल बॉडी कार्बन फाइबर की है और इसमें 2 Dihedral Synchro-Helix डोर्स है। Koenigsegg Gemera में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम और अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल सिस्टम भी है। Koenigsegg Gemera में पार्क असिस्ट और लेन असिस्ट के साथ सराउंड व्यू कामर्स भी है।
Koenigsegg Gemera में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम , इलेक्ट्रिक ब्रेक बूस्टर और आटोमेटिक इमरजेंसी ब्रैकिंग सिस्टम है। इसमें 6 एयरबैग , सेफ्टी बेल्ट टेन्शनर्स और 2 फायर एक्सटीन्गुइशर्स है। Koenigsegg Gemera में लक्ज़री लाठर इंटीरियर है और इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बकेट सीट्स लगे हुए है। Koenigsegg Gemera में हाई क्लास ऑडियो सिस्टम और थ्री जोन क्लाइमेट कण्ट्रोल सिस्टम है। Koenigsegg Gemera की वैल्यू 12.5 crores है।
5 Comments
Nicely explained
ReplyDeleteBeautiful and beast🔥
ReplyDeleteNicely explained
ReplyDeleteOn of the best hypercars is made by koenigsegg. Gamera has to be at the top 💯
ReplyDeleteGamera has to be one the best hypercars in the world.
ReplyDelete