Lamborghini Sian को इतालियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर Lamborghini ने बनाया है। Lamborghini Sian में 6498 cc , इलेक्ट्रिक बूस्ट 6.5-liter V12 इंजन है। Lamborghini Sian 760 bhp @ 8500 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 720 @ 6750 rpm का टार्क उत्पन्न करता है।Lamborghini Sian का ड्राइव ट्रैन आल व्हील ड्राइव है और 5.1 kmpl का माइलेज देती है।
Lamborghini Sian की मैक्स स्पीड 350 kmph है और ये सिर्फ 2.9 sec में 0-60 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें 7-स्पीड ISR ऑटोमेटेड मैन्युअल ट्रांसमिशन है। Lamborghini Sian एक 2 सीटर कार है ।Lamborghini Sian के फ्रंट और रियर में Push rod magneto rheologic active सस्पेंशन लगा हुआ है। Lamborghini Sian में टर्बो चरगेद डायरेक्ट इंजेक्शन फ्यूल सप्लाई सिस्टम है।
Lamborghini Sian का व्हीलबेस 2692 mm है और लेंथ 4978 mm , विड्थ 2100 mm और हाइट 1132 mm है। Lamborghini Sian में Pirelli टायर होते है और इसका फ्रंट टायर 20 इंच और रियर टायर 21 इंच की है। Lamborghini Sian की बॉडी फुल कार्बन फाइबर बॉडी है और वैक्यूम ब्रेक लगा हुआ है। Lamborghini Sian के दोनों टायर में वेन्टीलेटेड डिस्क लगा हुआ है।
Lamborghini Sian में ड्यूल हाइड्रोलिक सर्किट ब्रेक सिस्टम , एंटी - लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, इलक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी सिस्टम लगा हुआ है। इसमें लेम्बोर्गिनी डायनेमिक स्टीयरिंग है। Lamborghini Sian में इलेक्ट्रिक फोल्ड मिर्रोर्स है और 2 Lambo डोर्स है। Lamborghini Sian में अडजस्टेबल स्पोर्ट्स बकेट सीट्स है जो बहुत कम्फर्टेबले है। Lamborghini Sian में एलेक्ट्रोक्रोमिक रूफ और Terzo इंस्पायर्ड हेडलाइट्स लगे हुए है।
Lamborghini Sian में वेंट फ्लैप्स है जो एग्जॉस्ट टेम्परेचर बढ़ते ही कूलिंग के लिए काम आता है। Lamborghini Sian का ग्राउंड क्लीयरेंस 120 mm से काम है। Lamborghini Sian में ड्यूल एयरबैग, हेड थोराक्स एयरबैग और ड्राइवर्स knee एयरबैग है। Lamborghini Sian में इलेक्ट्रिकली संचालित वायुगतिकी है। Lamborghini Sian की प्राइस इंडिया में 25 - 30 crore है।
1 Comments
Nice explained
ReplyDelete