Mini Cooper S

Mini Cooper S एक हैचबैक कार है जिसे जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी BMW ने बनाया है। Mini Cooper S में 1998 cc 2.0 लीटर पेट्रोल SOHC इंजन है । Mini Cooper S 189 bhp का पावर उत्पन्न करता है और 280 @ 1250 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Mini Cooper S की मैक्स स्पीड 230 kmph है और ये सिर्फ 6.8 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।

Mini Cooper S आटोमेटिक 7 स्पीड स्पोर्ट्स  ट्रांसमिशन है। Mini Cooper S एक 4  सीटर कार है  और इसमें 44 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है। Mini Cooper S के फ्रंट में single joint  spring सस्पेंशन और रियर में multi - joint सस्पेंशन लगा हुआ है। Mini Cooper S में क्रोम फिनिश्ड एग्जॉस्ट लगा हुआ है।  इसके व्हील्स  एलाय व्हील्स है और दोनों टायर्स में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है और फ्रंट डिस्क का साइज 294 x 22 mm और रियर डिस्क का साइज 249 x 10 mm है। 

Mini Cooper S का व्हीलबेस 2495 mm है और लेंथ 3850 mm , विड्थ 1727 mm और हाइट 1414 mm है। Mini Cooper S में Dunlop SP स्पोर्ट्स टायर है और इसका फ्रंट टायर 16 इंच और रियर टायर 16 इंच की है। Mini Cooper S में पावर असिस्टेड इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग है। Mini Cooper S में  ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और हिल होल्ड कण्ट्रोल सिस्टम है। Mini Cooper S की फुल बॉडी स्टील की है और इसमें 2 डोर्स है।

Mini Cooper S में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स सिस्टम भी है। Mini Cooper S में इंजन इम्मोबिलिज़ेर और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम है। Mini Cooper S में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम , ब्रेक असिस्ट  सिस्टम है। इसमें 2 एयरबैग , 3 पॉइंट सीटबेल्ट और चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स लगे हुए है।  

Mini Cooper S में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है और 6 - मैन्युअली अड्जस्टेबल सीट्स लगे हुए है। Mini Cooper S में स्मार्ट कनेक्टिविटी और इंटीग्रेटेड म्यूजिक सिस्टम के साथ नेविगेशन सिस्टम भी है। Mini Cooper S की price 35 lakhs से चालू होता है।  

  


Post a Comment

2 Comments