Chevrolet Camaro

Chevrolet Camaro एक सुब कॉम्पैक्ट कार है जिसे अमेरिकन ऑटोमोबाइल कंपनी Chevrolet Motors ने बनाया है। Chevrolet Camaro में 2.0 L टर्बोचार्ज्ड गैस इंजन है । Chevrolet Camaro 275 bhp @ 5600 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 295 Nm @ 3000 - 4500 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Chevrolet Camaro , 12 kmpl का माइलेज देती है   

Chevrolet Camaro की मैक्स स्पीड 318 kmph है और ये सिर्फ 3.5 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। Chevrolet Camaro में आटोमेटिक 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन है। Chevrolet Camaro एक 4 सीटर कार है  और इसमें 72 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है। Chevrolet Camaro  के फ्रंट में MacPherson Strut और रियर में Independent 5-Link सस्पेंशन लगा हुआ है। 

इसके व्हील्स एल्युमीनियम व्हील्स है और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है और फ्रंट डिस्क का साइज 14.6 इंच और रियर डिस्क का साइज 14.4 इंच है। Chevrolet Camaro का व्हीलबेस 2811 mm है और लेंथ 4782 mm , विड्थ 1897 mm और हाइट 1348 mm है। Chevrolet Camaro में Hankook Ventus और Pirelli के टायर है और इसका फ्रंट टायर 18 इंच और रियर टायर 18 इंच की है। 

Chevrolet Camaro में इलेक्ट्रिकल पावर स्टीयरिंग है। Chevrolet Camaro में 38.5 इंच का फ्रंट हेड रूम और 43.9 का फ्रंट लेग रूम है। Chevrolet Camaro  की फुल बॉडी हाई स्ट्रेंथ स्टील की है और इसमें 2 scissor डोर्स है। Chevrolet Camaro में रियर क्रॉस ट्रैफिक सिस्टम और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम भी है।

Chevrolet Camaro में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम और फॉरवर्ड collision सिस्टम है। इसमें ड्यूल एयरबैग ,साइड इम्पैक्ट एयरबैग और knee एयरबैग लगे हुए है। Chevrolet Camaro में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है और वेन्टीलेटेड अड्जस्टेबल फ्रंट सीट्स लगे हुए है।Chevrolet Camaro में स्मार्ट कनेक्टिविटी और प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम भी है।Chevrolet Camaro की price 50 lakhs से चालू होता है।

Post a Comment

1 Comments