Mahindra Thar

Mahindra Thar एक कॉम्पैक्ट साइज SUV कार है जिसे इंडियन ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra ने बनाया है। Mahindra Thar  में 2184 cc mHawk 130 डीजल इंजन है । Mahindra थार 130 bhp @ 3750 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 300 Nm  @ 1600 - 2800 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Mahindra Thar की टॉप स्पीड 155 kmph है और ये सिर्फ 11 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।

Mahindra Thar में 6 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Mahindra Thar  एक 4 सीटर कार है और इसमें 57 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 15.2 kmpl का माइलेज देती है। Mahindra Thar के फ्रंट में Independent Double Wishbone सस्पेंशन और रियर में Multi-link रियर axle सस्पेंशन लगा हुआ है। Mahindra Thar के व्हील्स alloy के है । 

Mahindra Thar  का व्हीलबेस 2450 mm है और लेंथ 3985 mm , विड्थ 1855 mm और हाइट 1844 mm है। Mahindra Thar में Bridgestone टायर होते है और इसका फ्रंट टायर 18 इंच और रियर टायर 18 इंच की है। Mahindra Thar में Tilt स्टीयरिंग कॉलम और फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक लगे हुए है। Mahindra Thar में क्रैश सेंसर और व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम है। 

Mahindra Thar में 3 डोर्स है। Mahindra Thar  में फ्रंट फोग लाइट्स और अडजस्टेबल हेडलाइट्स भी है। Mahindra Thar  में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम , पावर डोर लॉक्स   के साथ हिल असिस्ट और हिल डिसेंट कण्ट्रोल सिस्टम है। इसमें 2 एयरबैग , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स लगे हुए है। Mahindra Thar में फैब्रिक इंटीरियर और कनवर्टिबल टॉप कवर है। Mahindra Thar  में रियर सीट बेल्ट्स और सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम है। 



Mahindra Thar में इंजन इम्मोबिलिज़ेर और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फाॅर्स डिस्ट्रीब्यूशन  सिस्टम है। Mahindra Thar  में इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम है जिसमे 4 स्पीकर्स है और 8.8 इंच टचस्क्रीन ड्राइवर डिस्प्ले है के साथ नेविगेशन सिस्टम भी है। Mahindra Thar  की प्राइस इंडिया में 12 lakhs से चालू होता है।



Post a Comment

1 Comments