Volvo XC40 एक मिड साइज लक्ज़री SUV कार है जिसे स्वीडन ऑटोमोबाइल कंपनी Volvo ने बनाया है। Volvo XC40 में 1969 cc 2.0 - लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है । Volvo XC40 197 hp का पावर उत्पन्न करता है और 300 Nm का टार्क उत्पन्न करता है। Volvo XC40 की मैक्स स्पीड 180 kmph है और ये सिर्फ 8.4 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।
Volvo XC40 में 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Volvo XC40 एक 5 सीटर कार है और इसमें 54 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 18 kmpl का माइलेज देती है। Volvo XC40 के फ्रंट में Sophisticated सस्पेंशन और रियर में भी Sophisticated सस्पेंशन लगा हुआ है। Volvo XC40 के व्हील्स एलाय व्हील्स है और दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक लगा हुआ है।
Volvo XC40 का व्हीलबेस 2702 mm है और लेंथ 4425 mm , विड्थ 1863 mm और हाइट 1652 mm है। Volvo XC40 में MRF , Michelin , Apollo के टायर है और इसका फ्रंट टायर 18 इंच और रियर टायर 18 इंच की है। Volvo XC40 में पावर असिस्टेड इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग है। Volvo XC40 में ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और हिल असिस्ट और होल्ड कण्ट्रोल सिस्टम है। Volvo XC40 की फुल बॉडी मस्कुलर स्टील की है और इसमें 5 डोर्स है।
Volvo XC40 में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी है। Volvo XC40 में अडाप्टिव क्रूज कण्ट्रोल और पायलट असिस्ट के साथ ड्राइवर अलर्ट कण्ट्रोल सिस्टम भी है। Volvo XC40 में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम , लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम है। इसमें ड्यूल स्टेज एयरबैग , साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन सिस्टम और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स लगे हुए है।
Volvo XC40 में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है और अड्जस्टेबल सीट्स के साथ panoramic रूफ लगा हुआ है। Volvo XC40 में स्पीड लिमिटर और पार्किंग असिस्ट सिस्टम भी है। Volvo XC40 स्मार्ट कनेक्टिविटी और हाई परफॉरमेंस audio सिस्टम के साथ नेविगेशन सिस्टम भी है। Volvo XC40 में 12 इंच ड्राइवर डिस्प्ले और 9 इंच सेंटर touch स्क्रीन डिस्प्ले है। Volvo XC40 की प्राइस 40 lakhs से चालू होता है।




1 Comments
Beuty
ReplyDelete