Porsche Cayenne GTS Coupe

Porsche Cayenne GTS Coupe एक मिड साइज SUV कार है जिसे जर्मन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर Porsche ने बनाया है। Porsche Cayenne GTS Coupe में 4.0 L twin turbocharged V8 इंजन है। Porsche Cayenne GTS Coupe 453 hp @ 6500 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 457 lb-ft @ 1800-4500 rpm का टार्क उत्पन्न करता है।  Porsche Cayenne GTS Coupe की मैक्स स्पीड 268 kmph है और ये सिर्फ 4.2 sec में 0-60 mph की स्पीड पकड़ सकता है।

Porsche Cayenne GTS Coupe में आटोमेटिक-8 गियर्स  , स्पोर्ट  मोड ट्रांसमिशन है।   Porsche Cayenne GTS Coupe एक 5  सीटर कार है  और इसमें 90 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है।  Porsche Cayenne GTS Coupe के फ्रंट में और रियर में Adaptive air सस्पेंशन और Porsche Active Suspension Management(PASM) लगा हुआ है।  Porsche Cayenne GTS Coupe का व्हीलबेस 2895 mm, लेंथ 4940 mm , विड्थ 1996 mm और हाइट 1643 mm है। 

Porsche Cayenne GTS Coupe में All season टायर है और इसका फ्रंट टायर 21 इंच और रियर टायर 21 इंच की है। इसके व्हील्स  aluminium व्हील्स है और दोनों टायर्स में वेंटेड डिस्क ब्रेक लगा हुआ है। Porsche Cayenne GTS Coupe  में इंजन इम्मोबिलिज़ेर और Porsche side impact प्रोटेक्शन सिस्टम है। Porsche Cayenne GTS Coupe  में 5 डोर्स है। Porsche Cayenne GTS Coupe में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और क्रूज कण्ट्रोल सिस्टम भी है।

Porsche Cayenne GTS Coupe में कीलेस ड्राइव और कीलेस स्टार्ट के साथ थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम है। Porsche Cayenne GTS Coupe में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम , इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ warn एंड brake असिस्ट सिस्टम है। इसमें 6 एयरबैग , आटोमेटिक हेडलाइट्स एक्टिवेशन सिस्टम और LED हेडलाइट्स और टेल lights के साथ 4 पॉइंट LED DRLs लगे हुए है। Porsche Cayenne GTS Coupe में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है और GTS स्पोर्ट्स सीट्स लगे हुए है।  

Porsche Cayenne GTS Coupe में सेंट्रल लॉकिंग और रियर चाइल्ड सीट मॉउंटिंग सिस्टम भी है। Porsche Cayenne GTS Coupe में स्मार्ट कनेक्टिविटी और Hi-fi साउंड सिस्टम के साथ Porsche कम्युनिकेशन सिस्टम्स भी है। Porsche Cayenne GTS Coupe में टच स्क्रीन डिस्प्ले है और GPS सिस्टम भी है। Porsche Cayenne GTS Coupe की प्राइस 1.3 करोड़ से शुरू होता है।

Post a Comment

0 Comments