Range Rover Sport SVR एक मिड साइज SUV कार है जिसे ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी Land Rover ने बनाया है। Range Rover Sport SVR मे 5.0-liter 4999 cc V8 supercharged पेट्रोल इंजन है । Range Rover Sport SVR 575 hp @ 6500 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 700 Nm @ 3500 - 4000 rpm का टार्क उत्पन्न करता है।
Range Rover Sport SVR की मैक्स स्पीड 283 kmph है और ये सिर्फ 4.5 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Range Rover Sport SVR एक 5 सीटर कार है और इसमें 105 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 7.65 kmpl का माइलेज देती है। Range Rover Sport SVR के फ्रंट और रियर में इलेक्ट्रॉनिक Air सस्पेंशन लगा हुआ है।
Range Rover Sport SVR के व्हील्स alloy से बने है । Range Rover Sport SVR का व्हीलबेस 2923 mm है और लेंथ 4879 mm , विड्थ 2220 mm और हाइट 1803 mm है। Range Rover Sport SVR में Hankook , Goodyear टायर होते है और इसका फ्रंट टायर 21 इंच और रियर टायर 21 इंच की है। Range Rover Sport में Rack-Pinion स्टीयरिंग और फ्रंट में वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में भी वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक लगे हुए है।
Range Rover Sport SVR में ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम है। Range Rover Sport SVR में 5 डोर्स है। Range Rover Sport SVR में रेन सेंसिंग wipers और अडजस्टेबल हेडलाइट्स भी है। Range Rover Sport SVR में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम , ब्रेक असिस्ट सिस्टम के साथ हिल असिस्ट सिस्टम है। इसमें 6 एयरबैग , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स लगे हुए है।
Range Rover Sport SVR में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है । Range Rover Sport SVR में रियर सीट बेल्ट्स और सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम के साथ क्रूज कण्ट्रोल भी है। Range Rover Sport SVR में इंजन इम्मोबिलिज़ेर और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम है। Range Rover Sport SVR में इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम है जिसमे 10 स्पीकर्स है और 10 इंच टचस्क्रीन ड्राइवर डिस्प्ले है के साथ नेविगेशन सिस्टम भी है। Range Rover Sport SVR की प्राइस इंडिया में 2.10 crores से चालू होता है।
0 Comments