Land Rover Defender

Land Rover Defender एक मिड साइज SUV कार है जिसे ब्रिटिश ऑटोमोबाइल कंपनी Land Rover ने बनाया है। Land Rover Defender  मे 3.0-liter turbocharged diesel इंजन है । Land Rover Defender  300 PS @ 4000 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 650 Nm  @ 1500 rpm का टार्क उत्पन्न करता है।

Land Rover Defender  की मैक्स स्पीड 191 kmph है और ये सिर्फ 6.7 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है। इसमें 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Land Rover Defender  एक 5-6 सीटर कार है  और इसमें 89 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 11.5 kmpl का माइलेज देती है। Land Rover Defender  के फ्रंट और रियर में Multilink सस्पेंशन लगा हुआ है। 

Land Rover Defender के व्हील्स alloy से बने है । Land Rover Defender का व्हीलबेस 2587 mm है और लेंथ 4583 mm , विड्थ 2105 mm और हाइट 1974 mm है। Land Rover Defender में Goodyear टायर होते है और इसका फ्रंट टायर 20 इंच और रियर टायर 20 इंच की है। Range Rover Sport में इलेक्ट्रॉनिक स्टीयरिंग और फ्रंट में twin piston sliding ब्रेक और रियर में single piston sliding ब्रेक लगे हुए है। 

Land Rover Defender  में  ट्रैक्शन कण्ट्रोल सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम है। Land Rover Defender  में 5 डोर्स है। Land Rover Defender  में आटोमेटिक क्लाइमेट कण्ट्रोल और अडजस्टेबल हेडलाइट्स भी है। Land Rover Defender  में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम , ब्रेक असिस्ट  सिस्टम के साथ हिल असिस्ट सिस्टम और हिल डिसेंट सिस्टम भी है। इसमें 6 एयरबैग , सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम और चाइल्ड सेफ्टी लॉक्स लगे हुए है।

Land Rover Defender  में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है । Land Rover Defender  में रियर सीट बेल्ट्स और सीट बेल्ट वार्निंग सिस्टम के साथ क्रूज कण्ट्रोल भी है। Land Rover Defender में इंजन इम्मोबिलिज़ेर और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम के साथ फिक्स्ड,  फोल्डिंग  और स्लाइडिंग रूफ भी है। Land Rover Defender  में इंटीग्रेटेड ऑडियो सिस्टम है जिसमे 10  स्पीकर्स है और 10 इंच टचस्क्रीन ड्राइवर डिस्प्ले है  के साथ नेविगेशन सिस्टम भी है। Land Rover Defender  की प्राइस इंडिया में 97 lakhs से चालू होता है।

Post a Comment

0 Comments