Kia Telluride

Kia Telluride एक मिड साइज SUV कार है जिसे साउथ कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी KIA Motors ने बनाया है। Kia Telluride में 3778 cc 3.8-liter Lambda DOHC V6 इंजन है । Kia Telluride 291@6000 rpm का पावर उत्पन्न करता है और 355Nm@5200 rpm का टार्क उत्पन्न करता है। Kia Telluride की मैक्स स्पीड 226 kmph है और ये सिर्फ 7.2 sec में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकता है।

Kia Telluride में आटोमेटिक 8 स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन है। Kia Telluride एक 5 सीटर कार है  और इसमें 71 लिट्रेस का फ्यूल टैंक है और 11.05 kmpl का माइलेज देती है। Kia Telluride के फ्रंट में Macpherson Strut  सस्पेंशन और रियर में Multi-link सस्पेंशन लगा हुआ है। Kia Telluride के व्हील्स  एलाय व्हील्स है और फ्रंट व्हील में वेन्टीलेटेड डिस्क ब्रेक और रियर में सॉलिड डिस्क ब्रेक लगा हुआ है।

Kia Telluride का व्हीलबेस 2900 mm है और लेंथ 4983 mm , विड्थ 1988 mm और हाइट 1760 mm है। Kia Telluride में Goodyear टायर है और इसका फ्रंट टायर 18 इंच और रियर टायर 18 इंच की है। Kia Telluride में इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग है। Kia Telluride में  हिल स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल सिस्टम और टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम है। Kia Telluride में 5 डोर्स है। 

Kia Telluride में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल सिस्टम और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट सिस्टम भी है। Kia Telluride की सीटिंग कैपेसिटी 8 है और इसमें क्रोम लोअर डोर मोल्डिंग है। Kia Telluride में LED DRLs के साथ पोजिशनिंग लाइट्स भी है। Kia Telluride में अंटीलॉक ब्रैकिंग सिस्टम ,ब्रेक असिस्ट  सिस्टम के साथ पावर सुन रूफ है। इसमें 7 एयरबैग, ड्राइवर असिस्ट वार्निंग सिस्टम और collision अवोइडेन्स सिस्टम लगे हुए है। 

Kia Telluride में लक्ज़री लेदर इंटीरियर है और कम्फर्टेबल अडजस्टेबल सीट्स लगे हुए है। Kia Telluride में डिजिटल ओडोमीटर और डे एंड नाईट रियर व्यू मिरर है। Kia Telluride में पावर डोर लॉक्स विथ स्पीड सेंसिंग लॉक सिस्टम और एंटी थेफ़्ट अलार्म सिस्टम है। Kia Telluride में स्मार्ट कनेक्टिविटी और Bose म्यूजिक सिस्टम में 6 स्पीकर्स है। Kia Telluride में कीलेस एंट्री और ऑटो डोर अनलॉक सिस्टम के साथ रियर पार्किंग डिस्टेंस सेंसर और स्मार्ट क्रूज कण्ट्रोल सिस्टम है। Kia Telluride की प्राइस इंडिया में 25 - 40 lakhs है।

Post a Comment

0 Comments